Breaking News

“हरियाणा में मनीषा हत्याकांड की गूंज: जनता का रोष, सरकार ने बदले एसपी और कई पुलिसकर्मी सस्पेंड”

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में 18 साल की प्लेस्कूल की टीचर हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है. भिवानी जिले के सिंघानी में टीचर हत्याकांड को लेकर चरखी दादरी के लोगों में काफी रोष है. मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रोष मार्च निकाला. इस मामले में सरकार ने विवाद को विराम लगाने के लिए एसपी मनबीर सिंह को हटाकर नए एसपी की तैनाती कर दी है. कई पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं.

विपक्षी दलों ने प्लेस्कूल की 18 वर्षीया टीचर की हत्या को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी नीत हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह हत्या भाजपा के शासन में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का सबूत है. टीचर का शव 13 अगस्त को भिवानी जिले के सिंघानी गांव के एक खेत में मिला था. उसकी गला काटकर हत्या की गई थी. उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर मामले में शिकायत दर्ज करने में देरी करने का आरोप लगाया और हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. रविवार को भिवानी के सैकड़ों ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली-पिलानी मार्ग जाम कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने भिवानी में मीडिया को बताया कि मामले की जांच के लिए छह टीम गठित की गई हैं.

टीचर 11 अगस्त को स्कूल से निकलकर पास के एक नर्सिंग कॉलेज में गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शुक्रवार को सैनी ने शिक्षिका की हत्या के मामले में भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला करने और पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया था. रविवार शाम कुरुक्षेत्र के थानेसर अनाज मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि वह राज्य की बेटी है और उसे और उसके परिवार को न्याय दिलाना सरकार की जिम्मेदारी है. सीएम सैनी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सैनी ने कहा कि उन्हें नियमित अंतराल पर पुलिस से अपडेट मिल रहे हैं और मामले के संबंध में कई व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है. कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि इस हत्या ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह न केवल एक जघन्य अपराध है, बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का भी एक स्पष्ट सबूत है.

About NW-Editor

Check Also

“पिता बना दरिंदा: पढ़ाई का खर्च टालने के लिए बेटी पर तेजाब, चीखें दबाने को बढ़ाई टीवी की आवाज”

हरियाणा: एक शराबी पिता ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं। पढ़ाई का खर्च …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *