Breaking News

गर्मी का असर: यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। अब लखनऊ जिले में स्कूल सुबह 7.30 बजे से खुलेंगे और दोपहर 12.30 बजे तक चलेंगे। यह फैसला डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लगेगा। डीएम ने यह फैसला छोटे बच्चों के हित में भीषण गर्मी को देखते हुए लिया है, इस कारण यह आदेश कक्षा 1 से आठवीं तक की कक्षा पर ही लागू है। आदेश में डीएम विशाख जी. ने कहा कि जनपद लखनऊ में बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 के तक के स्कूली बच्चों के हित में सभी बोर्डों के सरकार/परिषदीय/गैर सरकारी/प्राइवेट स्कूलों का समय बदला जा रहा है। अब यह सभी स्कूल 25 अप्रैल से सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक खुलेंगे। यह आदेश 25 अप्रैल यानी कल से लागू हो रहा है, जो अग्रिम आदेश तक मान्य है। आगे कहा सभी स्कूलों को निर्देशित भी किया कि स्कूल विद्यार्थियों की बाहर/खुले क्षेत्र में कोई भी गतिविधि न आयोजित न करें।

अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में भी बदला समय

अंबेडकर नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने आदेश कर कक्षा 1 से 8वीं तक स्कूलों के समय में भी बदलाव किया है। आदेश में अधिकारी ने कहा है कि जिले के सभी परिषदीय/उच्च प्राथमिक/सीबीएसई/आईसीएसई/मान्यता प्राप्त/मदरसा/सहायता प्राप्त इंटरमीडिएट स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल सुबह 7.30 बजे शुरू होंगे और 12.30 बजे तक चलेंगे। यह आदेश 25 अप्रैल से लागू किया जाएगा और अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा। इसके अलावा, आगरा और वाराणसी जिलों में भी आदेश जारी कर कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह आदेश भी इन जिलों में लागू कर दी गई है।

कई जिलों में लू की चेतावनी

जानकारी दे दें कि मौसम विभाग ने 27 अप्रैल तक भारी लू की चेतावनी दी गई है, जिसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर दिख सकता है। ऐसे में विभाग के आदेश पर कई जिलों के डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। यूपी के कई जिलों में लू को लेकर चेतावनी दी घई है, जिसमें बांदा, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, फर्रुखाबाद, कानपुर, कन्नौज, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद,  एटा, मैनपुरी, औरैया, इटावा, जालौन, झांसी, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके भी शामिल हैं।

 

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *