– सीतापुर के पत्रकार की हत्या को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे के नेतृत्व में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे प्राण घातक हमले को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा वर्तमान सरकार सुरक्षा की दृष्टिकोण से फेल है जिसका जीता जागता उदाहरण लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या है उन्होंने कहा आए दिन प्रदेश के अंदर पत्रकारों का उत्पीड़न जारी है इस लोकतांत्रिक व्यवस्था में पत्रकार स्वतंत्र होकर अपना कार्य नहीं कर पा रहे अगर किसी भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता है तो उनकी हत्याएं तक कराई जा रही हैं । महामहिम से मांग है कि परिवार की सुरक्षा की जाय, 1 करोड़ रूपया आथिर्क सहायता दिया जाय, परिजनों की सरकारी नौकरी दी जाय, हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाय । इस अवसर पर शहर अध्यक्ष अफशाना शाह, महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट संकटा प्रसाद त्रिपाठी, के पी सेन, अशोक वर्धन कर्ण आदि उपस्थित रहे।