Breaking News

करवाचौथ से पहले पागलपन की हद: गन प्वाइंट पर प्रेमिका का ससुराल से अपहरण

 

जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गिरजा गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सनकी आशिक अपनी पूर्व प्रेमिका को उसकी ससुराल से बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया। आरोपी ने करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले वारदात को अंजाम दिया है, जबकि महिला गर्भवती है।

 

 

जानकारी के अनुसार, गिरजा गांव के रहने वाले गिर्राज गुर्जर के घर पर देर रात 15 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों का सरगना योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी था, जो मुरैना जिले के तिलोंदा गांव का रहने वाला है। आरोपियों ने फायरिंग करते हुए युवती के ससुराल पर धावा बोला। सास-ससुर और पति के साथ घरवालों को घायल किया। इसके बाद बहू को किडनैप कर ले गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

फिलहाल तिघरा पुलिस ने अंजू गुर्जर के अपहरण, फायरिंग और मारपीट के मामले में योगेंद्र गुर्जर सहित 15 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीमें मुरैना और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

गर्भवती है अन्नू

अनु के पति ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है। इसी महीने उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली थी। इतना ही नहीं इस बात को लेकर पूरे घर में खुशी की लहर थी, जो मातम में बदल चुकी है। देर रात में अचानक हमला होने पर वह किसी बात को समझ ही नहीं पाए। जब तक समझकर कुछ ले पाते लोग उनके साथ मारपीट करते रहे। वहीं, आरोपी की पत्नी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठकर फायरिंग करते हुए निकल गए।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रेमी ने युवती की कहीं और शादी तय होने पर धमकी दी थी। उसने लड़की के परिवार वालों को धमकी दी थी कि वह अंजू के पति को मारकर उसको ले जाएगा। उसकी धमकी के चलते अंजू की शादी गुर्जा गांव के गिर्राज गुर्जर से साल 2024 में पुलिस सुरक्षा के बीच में गई थी।

About SaniyaFTP

Check Also

“देवर को ‘ड्रम’ से डराने लगी देवरानी…तांत्रिक की चाल या मानसिक दबाव, जेठानी ने उठाई आवाज़”

ग्वालियर: महाराजपुरा थाना निवासी एक महिला अपनी ही देवरानी की शिकायत लेकर एएसपी ऑफिस पहुची। जिसका कहना था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *