जिले के तिघरा थाना क्षेत्र के गिरजा गांव में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक सनकी आशिक अपनी पूर्व प्रेमिका को उसकी ससुराल से बंदूक की नोक पर किडनैप कर लिया। आरोपी ने करवाचौथ से ठीक एक दिन पहले वारदात को अंजाम दिया है, जबकि महिला गर्भवती है।
जानकारी के अनुसार, गिरजा गांव के रहने वाले गिर्राज गुर्जर के घर पर देर रात 15 से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों का सरगना योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी था, जो मुरैना जिले के तिलोंदा गांव का रहने वाला है। आरोपियों ने फायरिंग करते हुए युवती के ससुराल पर धावा बोला। सास-ससुर और पति के साथ घरवालों को घायल किया। इसके बाद बहू को किडनैप कर ले गए।