Breaking News

डायट में 18-19 को गूंजेगी कला-संस्कृति की सरिता

– शिक्षक दिखाएंगे नवाचार का हुनर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान।
फतेहपुर। जिले का शिक्षा जगत रचनात्मक ऊर्जा से झिलमिलाने को तैयार है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर आगामी 18 और 19 नवंबर को कला, क्राफ्ट, पेंटिंग, मूर्तिकला, वॉल पेंटिंग, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक, पारंपरिक नृत्य, पपेट शो, अभिनव रंगमंच, काव्य पाठ, प्रदर्शनी और संस्कृति महोत्सव जैसे आकर्षक आयोजनों का केंद्र बनेगा। दो दिवसीय कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव में नगर क्षेत्र समेत जिले के 13 ब्लॉकों के शिक्षक अपनी सृजनशीलता और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
डायट परिसर में आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में रचनात्मक सोच, नवाचार और कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना है। प्रतिभागी अपने हाथों से तैयार की गई कलाकृतियां, शैक्षिक सामग्री और नवाचार मॉडल प्रदर्शित करेंगे। डायट प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक आरती गुप्ता ने बताया कि यह मंच शिक्षकों को मानसिक, नैतिक और सामाजिक विकास का अवसर देने के साथ-साथ विचारों के आदान-प्रदान और कलात्मक परिकल्पना को निखारने का स्वर्णिम अवसर देगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। नोडल प्रभारी प्रवक्ता मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पहले दिन 18 नवंबर को अमौली, असोथर, ऐरायां, खजुहा, बहुआ, धाता और मलवां ब्लॉक, जबकि दूसरे दिन 19 नवंबर को देवमई, विजयीपुर, नगर क्षेत्र, तेलियानी, हथगाम, भिटौरा और हसवां ब्लॉक के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक ब्लॉक से कम से कम पाँच शिक्षकों को कलाकृतियों और कला सामग्री के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं। डायट एक बार फिर रचनात्मकता की नई मिसाल गढ़ने जा रहा है, जहां शिक्षक सृजन के सितारों की तरह चमकेंगे और कला, संस्कृति व नवाचार की सरिता पूरे जिले में गूंज उठेगी।

About NW-Editor

Check Also

ई-रिक्शा व पटरी विक्रेताओं के लिए जगह करें चिन्हित

– व्यापार मंडल ने बैठक कर जाम की समस्या पर की चर्चा बैठक करते व्यापार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *