– मामूली बात को लेकर दो कर्मियों ने ठेकेदार को धुना
– उपखण्ड कार्यालय में मारपीट का दृश्य।
फतेहपुर। जिले में निचली गंगा नहर के चतुर्थ उपखण्ड का कार्यालय शुक्रवार को अखाड़ा बन गया। मामूली बात को लेकर कार्यालय आए एक ठेकेदार को दो कर्मचारियों ने जमकर मारा पीटा। जिससे पूरे कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान किसी ने सूचना कोतवाली पुलिस को भी दे दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को बैठाकर एसडीओ कार्यालय में बातचीत की। दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे। फिलहाल पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले दोनों कर्मचारी आपस में सगे भाई हैं और पिछले 10 वर्षों से एक ही उपखंड में कार्यरत हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर तरह-तरह की चर्चाओं में लगे हुए हैं।
