लखनऊ: नगर निगम जोन 1 गोलागंज वार्ड 87 में गंदगी का अंबार, बीमारी फैलने का डर जोन 1 के अंतर्गत आने वाले गोलागंज वार्ड 87 में जगह-जगह गंदगी का लगा हुआ है अंबार लंबे समय से सफाई कर्मचारी यहां नहीं पहुंचे हैं जिससे मोहल्ले के लोगों को गंभीर समस्या का करना पड़ रहा है
सामना स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायतें करने के बावजूद नहीं होती सुनवाई कई बार फोन करने पर भी अधिकारी नहीं करते कॉल रिसीव गोलागंज वार्ड में मोहल्ला राजमियां, कच्चा हाता और हैदर मिर्ज़ा रोड की गलियों में जमा कूड़ा और गंदगी से बीमारी फैलने का मंडरा रहा है खतरा