Breaking News

अहमदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना: एक ही रात में खत्म हुआ पूरा परिवार, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई!

 

अहमदाबाद एक ही रात में पति-पत्नी और उनके 3 मासूम बच्चों ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ये घटना है गुजरात स्थित अहमदाबाद जिले के बावला तालुका स्थित बगोदरा गांव की जहां से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.  19 जुलाई की रात एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर एक साथ आत्महत्या कर ली. मृतक मूल रूप से धोलका के रहने वाले थे और फिलहाल बगोदरा बस स्टेशन के पास किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन आत्महत्या की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है. हादसे के बाद से ही मानो पूरे गांव में मातम का महौल छा गया है.

कौन थे मृतक और क्या है प्राथमिक जानकारी?

मृतकों में 34 वर्षीय विपुल कांजी भाई वाघेला (पिता), उनकी पत्नी 26 वर्षीय सोनल वाघेला, 11 वर्षीय बेटी करिना उर्फ सिमरन, 8 वर्षीय बेटा मयूर और 5 वर्षीय बेटी प्रिंसी शामिल हैं. यह परिवार मूल रूप से धोलका के बारकोटा क्षेत्र के देवीपूजक वास का निवासी था. विपुल वाघेला ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. प्राथमिक जांच के अनुसार, आत्महत्या की यह घटना 19 जुलाई की रात को हुई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम, जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही बगोदरा पुलिस और 108 एम्बुलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, ढांढुका डिवीजन एएसपी, एलसीबी पीआई, एसओजी पीआई और एफएसएल अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके की जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

अभी तक साफ नहीं हुई आत्महत्या की वजह

इस आत्महत्या की असली वजह अभी सामने नहीं आ सकी है. परिवार ने आत्महत्या क्यों की, इसे लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस गहराई से जांच कर रही है. मृतकों के शवों को बगोदरा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

About NW-Editor

Check Also

6 चचेरे भाई-बहनो की नदी में डूबकर दर्दनाक मौत

गुजरात के मेहमदाबाद तालुका के कनीज गांव में 6 बच्चों की नदी में डूबने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *