दिल्ली के वसंत कुंज में एक साइकिल सवार 13 साल के लड़के को थार गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में जब लड़का जख्मी हो गया, तो ड्राइवर ने थार को रिवर्स करते हुए दोबारा उसे कुचला. इसके बाद वह गाड़ी को लेकर फरार हो गया. लड़के को तत्काल पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह हादसा वसंत कुंज स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब तेज़ रफ़्तार काले रंग की थार ने साइकिल सवार लड़के को टक्कर मारी. पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब लड़का स्कूल से लौटने के बाद समोसे खरीदने के लिए घर से बाहर निकला था.