Breaking News

हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

– पुलिस टीम की गिरफ्त में हत्यारोपी पिता-पुत्र।
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से आलाकत्ल कटर व बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव में 28 वर्षीय युवक उत्कर्ष उर्फ गोलू सिंह चौहान की पैसों के लेन-देन को लेकर रजोली सिंह उर्फ सचिन पुत्र अनिरूद्ध सिंह व अनिरूद्ध सिंह पुत्र स्व0 कृपाल सिंह निवासीगण ग्राम मौहार ने धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया था। घायल को कानपुर ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने रजोली सिंह उर्फ सचिन व अनिरूद्ध सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से खून लगा हुआ एक धारदार हथियार कटर, एक लोहा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नं0 यूपी-71एएल/5166 को बरामद किया है। बाइक को पुलिस ने धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, उपदेश कुमार, कांस्टेबल अंगद यादव, अश्वनी कुमार भी शामिल रहे।

About NW-Editor

Check Also

प्राथमिक शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

– पीएम, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन – कलेक्ट्रेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *