-सचेंडी थाने में तैनात प्रभाष शर्मा पर गंभीर आरोप, व्यापारी की पत्नी ने 3 लाख देकर करवाई रिहाई
कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की छवि को एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर (Kanpur) के सचेंडी थाने में तैनात दारोगा प्रभाष शर्मा पर एक स्थानीय व्यापारी से 5 लाख रुपये की रंगदारी (extortion) मांगने और एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप लगा है। आरोप के अनुसार, स्थानीय व्यापारी राम बहादुर को दारोगा ने कथित रूप से अगवा कर लिया और मध्य प्रदेश ले जाकर एनकाउंटर करने की धमकी दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि प्रभाष शर्मा ने साफ तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की थी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
व्यापारी की पत्नी ने अपने पति की जान बचाने के लिए 3 लाख रुपये किसी तरह जुटाकर दारोगा को दिए, जिसके बाद उनके पति को छोड़ा गया। इस पूरे मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। सूत्रों के मुताबिक मामला पुलिस कप्तान तक पहुंच चुका है और जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल आरोपी दारोगा प्रभाष शर्मा पर कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन अगर आरोप सही पाए गए तो विभागीय व कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
इस घटना के बाद व्यापारिक समुदाय और आम नागरिकों में रोष है। व्यापारियों ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस तरह के पुलिसकर्मी पर लगाम नहीं लगाई गई तो वे प्रदर्शन और आंदोलन को मजबूर होंगे। हालांकि पुलिस विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उच्च अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही जांच समिति गठित कर सकते हैं। यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि आम नागरिक अगर पुलिस से ही सुरक्षित नहीं है, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए?