Breaking News

“इश्क में कत्ल: बेटी पर बुरी नजर डाली प्रेमी का 49 दिन बाद जंगल में मिला कंकाल”

कानपुर के चौबेपुर इलाके के रौतापुर गांव में एक ऐसी वारदात का खुलासा हुआ जिसने सबको सन्न कर दिया है. यहां एक मां ने अपने उस प्रेमी को मौत की नींद सुला दिया जिसके साथ वह 4 साल से रह रही थी. वजह? प्रेमी की वो गंदी नजर जो उसकी 13 साल की मासूम बेटी पर पड़ गई थी.

सपना की बेटी पर ही थी गोरेलाल की नजर

सपना (बदला हुआ नाम) के पति की मौत हो चुकी थी. 4 साल से उसका गोरेलाल के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. गोरेलाल का सपना के घर बेरोक-टोक आना-जाना था. वह अक्सर रातें वहीं गुजारता था. बच्चों को भी लगता था कि शायद गोरेलाल उनके पिता की कमी पूरी करेगा. लेकिन गोरेलाल के मन में कुछ और ही था. उसे सपना की 13 साल की बेटी भा गई थी. उसने सपना पर दबाव बनाना शुरू किया कि वह अपनी बेटी से उसके संबंध बनवाए. हद तो तब हो गई जब उसने धमकी दी “अगर बेटी से संबंध नहीं बनवाया, तो तुम्हारे इकलौते बेटे को मार डालूंगा.”

31 अक्टूबर गोरेलाल के लिए साबित हुई आखिरी रात

31 अक्टूबर की वो रात गोरेलाल की आखिरी रात साबित हुई. सपना ने अपने भतीजे यीशु के साथ मिलकर गोरेलाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. वह गोरेलाल को शादी का झांसा देकर अपने मायके ले गई. वहां उसे जी भरकर शराब पिलाई गई. जब गोरेलाल नशे में धुत होकर बेसुध हुआ, तो सपना और उसके भतीजे ने मिलकर उसका गला घोंट दिया. गोरेलाल की मौत के बाद यीशु ने अपने एक दोस्त को बुलाया. तीनों ने मिलकर लाश को 300 मीटर दूर जंगल में घसीटा और गहरा गड्ढा खोदकर उसे दफन कर दिया.

50 दिन बाद कंकाल ने उगला सच

2 नवंबर को गोरेलाल के घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई. लेकिन किसी को कत्ल का शक नहीं था. पुलिस तफ्तीश में जुटी थी कि तभी खबर मिली कि गोरेलाल का सपना से चक्कर था. पुलिस ने जब सपना को देखा तो वह बिल्कुल शांत थी. उसे प्रेमी के गायब होने का कोई गम नहीं था. यही बेरुखी पुलिस को खटक गई. हिरासत में लेकर सख्ती हुई तो सपना टूट गई.  उसने 50 दिन पुराना राज उगल दिया. जंगल से जब गोरेलाल का कंकाल निकला, तो गांव वाले कांप उठे.

‘मेरी बेटी पर नजर डाली तो बर्दाश्त नहीं हुआ’

पकड़े जाने के बाद सपना के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. उसका बस एक ही जवाब था, “वह मेरे साथ जो करता मैं सह लेती, लेकिन मेरी बेटी पर नजर डाली तो बर्दाश्त नहीं हुआ.” फिलहाल पुलिस ने सपना और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. लाश छिपाने में मदद करने वाले दोस्त की तलाश जारी है.

About NW-Editor

Check Also

Humane Foundation Trust द्वारा आज फाउण्डेशन के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ, अन्ताक्षरी का आयोजन

Humane Foundation Trust द्वारा आज फाउण्डेशन के सम्मानित सदस्यों के मध्य बी०सी०ए० मैदान, गंगा बैराज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *