“फेरे लिए दो दिन पहले; लाखों के गहने लूटकर भागी नई नवेली दुल्हन- ससुराल वाले हैरान, जानें पूरा मामला”

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में थाना सासनी गेट इलाके के मथुरा रोड पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नई नवविवाहित दुल्हन ने शादी के महज दो दिन बाद ही ससुराल वालों को चकमा देकर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई. यह मामला 11 अक्टूबर 2025 को सुर्खियों में आया, जब पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है.

 

 

पीड़ित परिवार के बेटे की शादी हाल ही में 9 अक्टूबर को अलीगढ़ के आसपास के क्षेत्र से हुई. दुल्हन का नाम या अन्य पहचान अभी गोपनीय रखा गया है. शादी के रीति-रिवाज पूरे धूमधाम से निपटे, और दुल्हन को विदा कर ससुराल लाया गया. परिवार ने दुल्हन को पारंपरिक रूप से सोने के आभूषण और नकदी भेंट की, जो शादी का हिस्सा था.

शादी के दो दिन फरार हुई दुल्हन

शादी के ठीक दो दिन बाद 10 अक्टूबर की रात को दुल्हन, जब परिवार के सभी सदस्य सो चुके थे, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर उसने घर की अलमारी या कमरों से जेवरात और नकदी चुराई. 4 सोने के कंगन, 1 सोने की अंगूठी, और 1 गले का मंगलसूत्र लेकर फरार हो गई है. दुल्हन ने घर की दूसरी मंजिल से उतरने के लिए रस्सी का सहारा लिया, ताकि दरवाजा खोलने की आवाज न हो. यह एक सुनियोजित प्लान का संकेत देता है, क्योंकि रस्सी पहले से तैयार रखी गई थी.

सोता रह गया परिवार

सुबह जब परिवार जागा, तो दुल्हन गायब थी. कमरे में खुली अलमारी और गायब सामान ने ससुराल वालों के होश उड़ा दिए. पीड़ित परिवार जिसमें दूल्हा, उसके माता-पिता और अन्य सदस्य शामिल हैं, ने तुरंत थाना सासनी गेट में जाकर शिकायत दर्ज कराई. परिवार का आरोप है कि दुल्हन ने जानबूझकर शादी की, ताकि लूट सके. दुल्हन के परिजनों या दलालों पर भी संदेह जताया गया है, लेकिन अभी कोई नाम सामने नहीं आया.

जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ पुलिस ने दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है. CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और आसपास के चेकपोस्ट्स पर निगरानी बढ़ा दी गई है. सासनी गेट थाने के प्रभारी ने बताया कि मामला संवेदनशील है, और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. अलीगढ़ और आसपास के जिले मथुरा, आगरा में लुटेरी दुल्हन गैंग्स के कई केस पहले भी सामने आ चुके हैं. जांच में यह पता चल सकता है कि दुल्हन किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जो गरीब या अकेले दूल्हों को निशाना बनाता है.

About SaniyaFTP

Check Also

एक और पति की मौत का खौफनाक सच: पत्नी नींद की गोली देकर बुलाती थी प्रेमी, बच्चों ने खोली पोल

अलीगढ़: आए दिन प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने के मामले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *