चलती ट्रेन में चढ़ना या चलती ट्रेन से उतरना, दोनों ही खतरनाक होते हैं. इसमें सीधे तौर पर जान जाने का खतरा होता है. हालांकि फिर भी लोग मानते कहां हैं. जल्दबाजी के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डाल ही देते हैं और फिर लेने के देने पड़ जाते हैं. आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा, जो चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश किए होंगे और हादसे का शिकार हो गए होंगे. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करता नजर आता है और हादसे का शिकार हो जाता है.वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेशन पर ट्रेन अभी स्पीड पकड़ ही रही थी कि एक बंदा अपने बैग्स लेकर उतरने की कोशिश करता है, लेकिन चूंकि ट्रेन चल रही थी, इसलिए वो खुद को बैलेंस नहीं कर पाया और बुरी तरह से गिर गया. हालांकि गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई और वो तुरंत ही उठ खड़ा हुआ. अगर वो गलती से ट्रेन के नीचे आ जाता तो उसके लिए भारी मुसीबत हो जाती. यह घटना किस रेलवे स्टेशन की है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर devimonju39 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 26 मिलियन यानी 2.6 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि ढाई लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, ‘सब खड़े होके देख रहे हैं, कोई उठा देता इसको. मदद कर देते तो क्या बिगड़ जाता आप सब का’, तो एक अन्य यूजर ने आपबीती बताते हुए लिखा है, ‘मैं भी बिल्कुल ऐसे ही गिरा था’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘अच्छा हुआ बच गया वो, नहीं तो नीचे गया होता तो मर ही जाता’, तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘बहुत दुख होता है जब लोग पास खड़े हों और मदद न करें’.
News Wani
