ओडिशा के क्योंझर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जो सरकारी स्कूलों की लापरवाही और निगरानी की गंभीर खामियों का उदाहरण देती है। यह मामला बांसपाल ब्लॉक के अंजर गांव स्थित एक सरकारी विद्यालय का है, जहां से दूसरी कक्षा की एक छात्रा स्कूल में रातभर बंद रह गई। घटना गुरुवार को उस समय हुई जब स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर लौट गए, लेकिन यह बच्ची किसी कारण से स्कूल परिसर में ही रह गई। शिक्षक लापरवाही से स्कूल को बाहर से ताला लगाकर चले गए और यह सुनिश्चित नहीं किया कि कहीं अंदर कोई बच्चा रह तो नहीं गया। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्ची खिड़की में फंसी हुई नजर आती है। उसका शरीर तड़प रहा है और वह मदद का इंतजार कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
जब बच्ची के परिवारवालों को देर शाम तक उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो उन्होंने गांवभर में उसे खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रातभर परिजन परेशान रहे। उधर, स्कूल परिसर में बंद छात्रा को जब एहसास हुआ कि वह अकेली रह गई है और दरवाजे बंद हैं, तो उसने खिड़की की लोहे की रॉड तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की। उसका शरीर तो किसी तरह से बाहर निकल गया पर इस दौरान उसका सिर खिड़की के रॉड के बीच फंस गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।अगले दिन सुबह जब स्थानीय लोगों को छात्रा के स्कूल में फंसे होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत प्रशासन और रेस्क्यू टीम को सूचित किया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को खिड़की से बाहर निकाला गया। घटना के बाद स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा है। ग्रामीणों ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और लोगों को भरोसा दिलाया है कि लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।