Breaking News

खाकी पर लगा कलंक: दरोगा-सिपाहियों ने किया अपहरण, फिरौती मांगकर सस्पेंड

 

यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने शातिर बदमाशों के गिरोह की तरह एक युवक को किडनैप किया फिर परिवार वालों से फिरौती मांगी। ये घटना बरेली जिले में फतेहगंज पश्चिमी कस्बे की है। यहां भिटौरा में रहने वाले बलवीर बड़े काश्तकारों में गिने जाते हैं। बीती रात फतेहगंज पश्चिमी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह, सिपाही हिमांशु और मोहित चौधरी उसके घर पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि दरोगा व सिपाहियों ने तलाशी के नाम पर घर का सारा सामान बिखेर दिया।

बलवीर को घर से जबरदस्ती लेकर चले गए। उसे एक फैक्टरी में बनी कॉलोनी में बंधक बनाकर रखा गया। आरोपी पुलिसकर्मियों ने परिवार से कहा बलबीर तस्करी करता है। दो लाख हमें देने पड़ेंगे। पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस हरकत से नाराज परिजनों ने सीधे आईजी औऱ एसएसपी को फोन पर ही शिकायत की। एसएसपी ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल सीओ हाइवे को जांच के निर्देश दिए गए। सीओ हाइवे ने बलबीर से मुलाकात की। बलबीर से आपबीती सुनने के बाद उन्होंने मौके का जायजा लिया।

सीओ ने एसएसपी को रिपोर्ट दी। इधर करतूत की भनक आला अफसरों को लगते देख दरोगा व दोनों सिपाही फरार हो गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा व दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं तीनों पर फतेहगंज पश्चिमी थाने में तीनों पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करवाकर विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

About NW-Editor

Check Also

नाले में मिला किसान का शव, मौत पर रहस्य के बादल!

बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के पनवड़िया गांव निवासी विनोद का शव गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *