फतेहपुर। होली त्योहार को देखते हुए जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंगलवार को आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 386 लीटर कच्ची शराब और साढे तीन कुंतल लहन बरामद किया है। टीम ने 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। चांदपुर पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों के पास से 20 लीटर, और 56 पउआ देशी शराब, बिन्दकी पुलिस ने चार आरोपियों के पास से 125 लीटर शराब और 50 कुंतल लहन बरामद किया। थरियांव पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 5 लीटर कच्ची शराब और 16 पउआ देशी शराब, सुल्तान पुर घोष पुलिस ने दो आरोपियों से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की। खागा पुलिस ने चार लीटर, धाता पुलिस ने 22 लीटर, मलवा पुलिस ने एक आरोपी से 21 पउवा देशी शराब बरामद की है। किशनपुर पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 50 लीटर अवैध शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक खागा और हँथगाँव पुलिस की संयुक्त टीम ने एक आरोपी के पास से 120 लीटर कच्ची शराब और तीन कुंतल लहन बरामद किया है। टीम ने बरामद लहान को नष्ट कर दिया।
