Breaking News

”जेब से बरसे मोबाइल! 15 फोन के साथ रंगे हाथ धरा गया चोर, भीड़ ने धो डाला”

ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग इलाकों से मोबाइल फोन लूट के कई मामले सामने आ चुके हैं. बाइक सवार युवक राह चलते लोगों के मोबाइल छीन कर फरार हो जाते हैं और आदमी हाथ मलता रह जाता है. पुलिस की कार्रवाई नाकाफी साबित होती है और चोरों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि एक के बाद एक लगातार कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. शनिवार को एक बार फिर दो बाइकसवार बदमाशों ने यही किया. आश्‍चर्य इस बात का भी है कि ये घटना डीएम आवास के पास से हुई. पहले ही कई लोगों के मोबाइल मार चुके दोनों बदमाशों से ग्रेटर नोएडा के लखनावली में एक युवक का मोबाइल मारना चाहा.

चोर, मोबाइल छीन कर भाग ही रहे थे कि ग्रामीणों ने बाइक सवार बदमाश को पकड़ लिया. घटना 5 सितंबर की ही है, जब सूरजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनावली में एक युवक का मोबाइल दो अज्ञात बाइक सवार चोरों ने छीनकर भागने के प्रयास में एक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. पकड़ा गया चोर फुरकान, बुलंदशहर जिला के ककोड थाना क्षेत्र के झाझर गांव निवासी अब्‍दुल वहीद उर्फ गोटर का बेटा है. उसकी उम्र 22 वर्ष बताई गई. उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 15 मोबाइल बरामद हुए, जो कि इन लोगों ने चोरी और छिनतई कर जमा किया था. साथ ही उसका फोन भी जब्‍त कर लिया गया. फुरकान को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि उसका साथी, दूसरा चोर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि फुरकान से पूछताछ चल रही है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

About NW-Editor

Check Also

सेना छोड़ बना ठग: डायरी में 1000 बार लिखवाया सपना, करोड़पति बनने की सनक में 8 साथी गिरफ्तार

  ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया, जो भोले भाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *