– परिजनों ने हथगाम पुलिस पर लगाए आरोप
हथगांव, फतेहपुर। सुशीला देवी पत्नी बालमुकुंद तिवारी, निवासी बारह हवेली खालसा (बरवा) थाना कड़ा धाम जनपद कौशाम्बी ने 14 मई बुधवार को पुलिस अधीक्षक व सचिव ग्रह पुलिस विभाग उत्तर प्रदेश शासन को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि मेरी बेटी की शादी फ़रवरी 2016 में फतेहपुर जनपद के हथगाम थाना क्षेत्र के बाम्बीपुर बुधेडा में मनीष पाण्डेय के साथ हुई थी, मृतिका के पति विदेश में होने की वजह से गाँव के हिमांशु पाण्डेय पाण्डेय पुत्र सुरेंद्र पाण्डेय को घर की देख रेख के लिए (नौकरी बेस) पर रखें थे। परिजनों व मृतिका के बच्चा ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 03 मई 2025 को मृतिका किरण देवी व (केयर टेकर) हिमांशु के बीच कहा सुनी हुई थी, उसके बाद बच्चों के स्कूल चले जाने के बाद पता चला कि मौत हो चुकी। अब बच्चों को लगातार आरोपी हिमांशु के द्वारा दी जा रही धमकिया।
News Wani
