उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ले में शुक्रवार की रात एक 28 साल के युवक की हत्या कर दी गई. मृतक युवक की पहचान शाकिर के रूप में हुई है. मृतक के पिता का नाम शहजाद है. बताया जा रहा है कि शाकिर की कुछ लोगों ने बेरहमी से चाकू मारकर हत्या की. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को हिरासत में लिया है. इस हत्याकांड के सभी आरोपी नाबालिग हैं. आरोपियों की उम्र 13 से 15 साल के बीच है.
आरोपियों ने इस हत्याकांड की जो वजह बताई वो बहुत ही चौंकाने वाली है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपराध की दुनिया में अपनी पहचान बनानी थी. इसलिए उन्होंने ये जघन्य और घिनौना अपराध किया. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को 9 बजकर 31 मिनट पर सुभाष मोहल्ला में एक घायल व्यक्ति के सड़क पर पड़े रहने की जानकारी मिली. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंचती उससे पहले ही स्थानीय लोग शाकिर को जीटीबी अस्पताल ले गए. जीटीबी अस्पताल में डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया. शाकिर सुभाष मोहल्ला, घोंडा का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि मृतक दोना और पेपर प्लेट बनाने के कारोबार से जुड़ा था.
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की. क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमें वारदात वाली जगह पर पहुंची और गहन निरीक्षण किया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी और अहम सबूत जुटाए. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 6 नाबालिगों को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि वो अपराध की दुनिया में अपना नाम और पहचान बनाना चाहते थे. इसलिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने नाबालिगों की निशानदेही पर इस हत्याकांड में उपयोग किया जाने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहीता की धारा 5 जोड़ी है.