Breaking News

रस्सी कूदने में हुआ दो बहनों में झगड़ा: फांसी में खत्म हुई मासूम की ज़िंदगी

 

झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर पंचायत के लेबुआ गांव में एक मासूम बच्ची ने मामूली रस्सी कूद खेल में विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं.

 

 

जानकारी के मुताबिक, रोहित राणा की दो नाबालिग बेटियां मंगलवार शाम घर के पास रस्सी कूद खेल रही थीं. खेल के दौरान दोनों बहनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे से बोलना बंद कर दिया. परिवारवालों ने सोचा कि यह दो बहनों के बीच का सामान्य झगड़ा है, जो थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मामूली मनमुटाव इतना भयानक रूप ले लेगा.

फांसी लगाकर दे दी जान

करीब दस साल की छोटी बहन, जो झगड़े से आहत थी, चुपचाप अपने कमरे में चली गई. जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आई, तो माता-पिता ने दरवाजा खोला तो सामने का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. उनकी नन्ही बेटी फांसी के फंदे से झूल रही थी. वे तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि रस्सी कूद जैसे मासूम खेल में हुए झगड़े के कारण एक बच्ची ने इतनी बड़ी बात कर डाली. स्थानीय लोगों का कहना है कि आज बच्चों में मानसिक सहनशीलता कम होती जा रही है. मामूली तनाव या नाराजगी भी उनके लिए भारी साबित हो रही है. इस घटना ने समाज में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद की कमी को उजागर किया है.

इसी बीच, 5 अक्टूबर को झारखंड की राजधानी रांची से भी एक आत्महत्या का मामला सामने आया था. यहां जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के एक निजी विश्वविद्यालय में बीबीए की छात्रा स्वाति कुमारी (21) ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. स्वाति बिहार के सासाराम की रहने वाली थी. बाद में उसके पिता ने उसकी मौत के लिए कथित प्रेमी आशीष पर उकसाने और शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था.

About SaniyaFTP

Check Also

झारखंड के आदित्यपुर से सनसनी: पत्नी को था शक, गला रेतकर पति की हत्या कर बच्चों संग फरार, पुलिस की जांच जारी

झारखंड:  सराइकेला खरसावा में अवैध सबंधों के शक में पत्नी ने पति को मार डाला. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *