झारखंड के चतरा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. टंडवा थाना क्षेत्र के पदमपुर पंचायत के लेबुआ गांव में एक मासूम बच्ची ने मामूली रस्सी कूद खेल में विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, रोहित राणा की दो नाबालिग बेटियां मंगलवार शाम घर के पास रस्सी कूद खेल रही थीं. खेल के दौरान दोनों बहनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने एक-दूसरे से बोलना बंद कर दिया. परिवारवालों ने सोचा कि यह दो बहनों के बीच का सामान्य झगड़ा है, जो थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मामूली मनमुटाव इतना भयानक रूप ले लेगा.