आपने अक्सर लुटेरी दुल्हनों के कई किस्से सुने होंगे. मगर लखनऊ का एक दूल्हा भी कुछ ऐसा ही निकला, जिसकी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. दूल्हे की पहले से ही दो बीवियां हैं. फिर भी उसने तीसरी शादी की. उसके बाद कुछ ऐसा कर गया कि अब पुलिस दूल्हे को हर कहीं तलाश रही है. ताकि उसे अरेस्ट किया जा सके. दरअसल, दूल्हे ने शादी के बाद दुल्हन के घर से दो टू-व्हीलर चुरा लिए.
मामला महानगर थाने का है. यहां कुछ समय पहले एक महिला टीचर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई. युवक ने उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाया. फिर बोला- मुझे अपना फोन नंबर दो, ताकि मैं तुम्हारी आवाज सुन सकूं. युवती भी उसकी बातों में आ गई. उसने युवक को फोन नंबर दे दिया. फिर क्या था, दोनों ने जब बात करना शुरू किया तो ये सिलसिला आगे बढ़ता ही चला गया.
फिर एक दिन युवक ने युवती से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. युवती को भी वो युवक काफी पसंद था. इसलिए उसने शादी के लिए हां कर दी. दोनों ने फिर आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी की. उसके बाद दूल्हा अपनी दुल्हनिया के यहां रहने लगा. मगर दुल्हन नहीं जानती थी कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. दूल्हा एक-एक करके दुल्हन के घर से दो स्कूटी लेकर भाग गया.
जब दुल्हन ने पाया कि दूल्हा घर पर नहीं है तो उसने उसे फोन किया. मगर मोबाइल बंद था. दुल्हन उसे तलाशने लगी. तब दुल्हन को पता चला कि दूल्हा को फर्जी था. उसने उसे धोखा देकर शादी की थी. दूल्हे की पहले से ही दो बीवियां और तीन बच्चे हैं. दूल्हे का मकसद सिर्फ दुल्हन के घर से चोरी करना था.
रोते-बिलखते फिर दुल्हन थाने में पहुंची. फिर यहां उसने दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज करवाया. बताया कि कैसे इंस्टाग्राम पर दूल्हे ने उसे फंसाया और शादी की. दुल्हन बोली- साहब! उसने मेरे साथ धोखा किया है. मैं चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले.
महानगर थाने ने मामला दर्ज कर अब शातिर दूल्हे की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा- हम जल्द ही दूल्हे को गिरफ्तार कर लेंगे. ये भी पता लगाया जा रहा है कि और कितनी महिलाओं को उसने अपना शिकार बनाया है. मामले में जांच जारी है.