फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ओरेई में हुए विवाद में डंडे से पीट पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आलाकत्ल बरामद किया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेजा हैं। थानाध्यक्ष आलोक पांडेय और उनकी टीम ने मंगलवार को गैर इरादतन हत्या के मामले में तीन आरोपी अजय कुमार, राजेश, छोटू उर्फ सन्तलाल निवासी औरई थाना थरियांव को गिरफ्तार किया है।