Breaking News

बिंदकी के संपूर्ण समाधान दिवस में तीन शिकायतें निस्तारित

– विधायक जहानाबाद व डीएम ने सुनीं पीड़ितों की समस्याएं

फतेहपुर। संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी के सभागार में विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल व जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुना और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार शिकायतो में मौके पर जाकर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक समय से निस्तारण किया जाये। कोई भी शिकायत लंबित न रहे। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में आवश्यकतानुसार राजस्व व पुलिस बल की सयुंक्त टीम मौके पर जाकर उसका नियमानुसार निस्तारण करें। साथ ही निस्तारण की कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई जाये। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग से संबधित शिकायतों को पुलिस क्षेत्राधिकारी बिन्दकी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतो का समयावधि में निस्तारण के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील बिंदकी में कुल 185 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी पुलिस क्षेत्राधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार बिन्दकी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

खटौली में स्वास्थ्य शिविर व ग्राम चौपाल का आयोजन

– शासन की योजनाआंे की दी जानकारी, 115 लोगों की हुई ओपीडी – स्वास्थ्य शिविर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *