फतेहपुर। जहानाबाद पुलिस ने तीन अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की एक वैगनार कार, तीन मोटरसाइकिलें, तमंचा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। थाना प्रभारी अमित सिंह और उनकी टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र से तीन वाहन चोर आशीष शुक्ला निवासी सरहन खुर्द, सुजीत यादव निवासी मदरी थाना चांदपुर और अमन उत्तम बौहार कानपुर को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के वाहन बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जनपद सहित अन्य जनपदों में घूम-घूम कर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। चोरी के वाहनों की सस्ते दामों पर बिक्री करते है। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।
