भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL) में मौजूदा समय में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है, जो आने वाले समय में टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लिस्ट में तीन ऐसे धाकड़ ओपनर खिलाड़ी शामिल है जिन्होंने हर मैच में तूफानी फिफ्टी लगाने का काम किया है और बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। यही वजह है कि भविष्य में यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
आईपीएल (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट में कहर बरसाना शुरू कर दिया है, जो इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में रोहित की पोजीशन छीनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक इस सीजन 6 मैचो में 202 के स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए हैं, जो आने वाले समय में भारत के लिए इस तरह की कई बेहतरीन पारी खेल सकते हैं।
आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन ने अभी तक इस सीजन 6 मैचो में 54.83 की शानदार औसत से 329 रन बनाने का काम किया है। यही वजह है कि यह खिलाड़ी बहुत जल्द रोहित शर्मा को बाहर करते हुए टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं, जिनके अंदर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता है।
आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रभ सिमरन सिंह की तुलना वीरेंद्र सहवाग से की जाती है, जो उन्ही की तरह टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर रहे हैं। यही वजह है कि भविष्य में ये खिलाड़ी टेस्ट और वनडे फॉर्म फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने का दावेदार नजर आ रहा है, जिन्होंने इस सीजन अभी तक खेले गए 6 मैचो में 169 रन बनाने का काम किया है। हर मैच में इस खिलाड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जिनके अंदर अपनी टीम के लिए एक मैच विनिंग पारी खेलने की क्षमता नजर आती है।