Breaking News

“PM मोदी के बयान पर बंगाल में सियासी गरमाहट: TMC ने किया खारिज, BJP बोली—इशारा साफ है”

बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे गंगा बिहार से होकर बंगाल तक जाती है, वैसे ही बिहार की जीत पश्चिम बंगाल में बीजेपी की विजय का रास्ता बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में भाजपा बंगाल से भी ‘जंगलराज’ उखाड़ फेंकेगी. पीएम मोदी के इस बयान के बाद टीएमसी आगबबूला हो गई. टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि बंगाल में बीजेपी का सपना कछुए की तरह उल्टा पड़ा हुआ है और 2026 में भी ममता बनर्जी ही प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटेंगी. कुणाल घोष बोले, बिहार में आपने कांग्रेस जैसे दलों से लड़ाई लड़ी, लेकिन बंगाल में टीएमसी हर आरोप का जवाब देने के लिए तैयार है. बिहार का गणित बंगाल में नहीं चलेगा.

कुणाल घोष ने कहा, बंगाल के लोग बीजेपी की नफरत की राजनीति को बार-बार खारिज कर चुके हैं. भाजपा की यहां विजय का सपना एक ऐसे कछुए की तरह है जो उल्टा होकर खुद उठ भी नहीं पा रहा. और सामने खड़ी है बंगाल टाइग्रेसेस–ममता बनर्जी. घोष ने दावा किया कि 2021 और 2024 दोनों चुनाव बीजेपी के लिए कड़वा अनुभव रहे हैं, लेकिन लगता है कि प्रधानमंत्री ने अब भी उन चुनावी हारों से कोई सबक नहीं लिया है. उन्‍होंने कहा, आप विधानसभा हारे, पंचायतों में हारे, लोकसभा सीटें भी गंवाईं. 2026 में भी नतीजा वही रहेगा. ममता बनर्जी 250 से ज्यादा सीटों के साथ चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगी.

कुणाल घोष ने पीएम मोदी के जंगलराज वाले बयान पर भी जोरदार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना तथ्यहीन है. घोष ने कहा, जंगलराज बंगाल में नहीं है. जंगलराज लेफ्ट के दौर में था. आज सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश के सुरक्षित राज्यों में बंगाल का नाम है. अगर कहीं जंगलराज है तो वह उन राज्यों में है जहां बीजेपी शासन करती है, कश्मीर से लेकर उत्तर प्रदेश तक अपराध की घटनाएं सबके सामने हैं. उन्होंने यूपी के उन्नाव, हाथरस और प्रयागराज मामलों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्हीं घटनाओं से असली जंगलराज का पता चलता है- जहां दुष्कर्म पीड़ितों के परिवार पर हमला होता है, अपराधी मालाओं से स्वागत पाते हैं, और कानून व्यवस्था सत्ता के आगे बौनी हो जाती है.

बंगाल की अस्मिता का अपमान किया है बीजेपी ने

टीएमसी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह बंगाल की संस्कृति और भाषा पर लगातार हमला करती रही है. घोष ने कहा कि केंद्र सरकार ने बंगाल के 100 दिनों के काम का पैसा रोका, आवास योजना के फंड रोके और बंगाली भाषा का कई बार अनादर किया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने बंगालियों का अपमान किया है, कभी बंगला भाषा को नीचा दिखाकर, कभी प्रदेश की बेटियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर. बंगाल ऐसे अपमानों का जवाब लोकतंत्र के माध्यम से देगा. टीएमसी का दावा है कि बीजेपी की बंगाल में जमीन लगातार सिकुड़ रही है और 2026 में पार्टी 2021 से भी कम सीटों पर सिमट सकती है. घोष ने कहा कि काम और संस्कृति के आधार पर बंगाल की जनता ममता बनर्जी को ही चुनेगी, और बीजेपी को लोकतांत्रिक जवाब मिलेगा.

About NW-Editor

Check Also

“बिहार हार पर कांग्रेस की मंथन बैठक: खड़गे के घर जुटे राहुल, बोले—2 हफ्ते में गड़बड़ी के सबूत देंगे”

बिहार चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली में पहली समीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *