आज लखनऊ में होगा शपथ ग्रहण समारोह

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 23 मार्च को लखनऊ में वृहद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें जनपद फतेहपुर से 25 वाहन लखनऊ जाएंगे और कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बताया कि लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा एवं व्यापारिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील शिंधवी भाग ले रहे हैं। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि पूरे जनपद में ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा और व्यापारियों की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन व्यापारी हित के लिए बना है और किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर कुंवारे सिंह, गौरव शुक्ला, युवा जिलाध्यक्ष समीर गुप्ता, युवा महामंत्री सौरभ गुप्ता भी मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

परिषद ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष का किया स्वागत

– वैश्य समाज के उपवर्गों को एकजुट कर समाज को करें मजबूत: चारु –  राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *