– पुलिस की सुरक्षा में संेंध लगा मकबरे के अंदर घुसा हिंदू पक्ष
– मकबरे के बाहर व अंदर मजारों में की तोड़फोन, पूजा-अर्चना कर लौटे
फतेहपुर। शहर के आबूनगर रेड़इया स्थित मंगी मकबरे के विवाद ने सोमवार को बड़ा रूप ले लिया। रविवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल समेत बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय ने मकबरे को ठाकुर जी विराजमान मंदिर बताते हुए सनातनियों से सोमवार को जुटने की अपील की थी। जिस पर बड़ी संख्या में सनातन धर्म के लोग कर्पूरी ठाकुर चैराहा पर पूर्वान्ह ग्यारह बजे एकत्र हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए मकबरा पहुंचे। जहां पुलिस की सुरक्षा में सेंध लगाकर बैरीकेटिंग पार कर मकबरे के अंदर प्रवेश कर गए। कुछ सनातियों ने मकबरे के बाहर बनी मजारों को पहले तोड़ा फिर मकबरे के अंदर पहुंचकर दो मजारों को क्षतिग्रस्त करने का काम किया। हिंदू महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने पूजा-अर्चना की। सनातनियों के उपद्रव की जानकारी मिलने पर मुस्लिम पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचने का प्रयास किया जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कमान संभालते हुए मुस्लिम पक्ष को आगे बढ़ने से रोका। जब मुस्लिम पक्ष पुलिस से विवाद करने लगा तो एसपी ने सभी को खदेड़ने का काम किया। विवाद बढ़ने पर जिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और सनातनियों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। डीएम का कहना रहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। कानून को हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। शहर में गंगा-जमुनी तहजीब के बीच हुई यह घटना किसी के गले नहीं उतर रही है। शहर समेत जिले में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपने-अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। मौके पर पुलिस व पीएसी बल बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया है। मकबरा के आस-पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है।
