Breaking News

व्यापार मंडल ने एसआईआर फार्म भरवाने में किया सहयोग

– एसडीएम से वार्ता करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
खागा, फतेहपुर। सोमवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में खागा उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार से मिलकर देशहित में चल रहें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में व्यापार मंडल ने सहयोग करने को कहा। उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने व्यापार मंडल को खागा नगर के कमला बालिका कक्ष संख्या 3 में एसआईआर का कार्य कर रहे निरंजन सिंह का सहयोग कर वहां कम रहे कार्य को प्रगति पर ले जाने के लिए बीएलओ को सहयोग देने को कहा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कल से लगातार बराबर एसआईआर के फार्म भरवाने में अपना सहयोग करते हुए अभियान को गति पकड़ाया। इस दौरान प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल, सर्राफा अध्यक्ष कमलेश बाजपेई, व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल, विजय अग्रहरि उपाध्यक्ष संतोष गुप्त (अकड़ी), रामप्रकाश केसरवानी उर्फ बबलू सभासद, भूप सिंह यादव, जिला मंत्री सर्वेश यादव, नगर महामंत्री दिनेश सिंह, मंत्री शमीम अहमद, राजू तिवारी, संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल का योगदान सराहनीय रहा।

About NW-Editor

Check Also

चौदह दिसंबर को नगर में निकलेगी डोली यात्रा

– बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों को दिया अंतिम रूप – बैठक करते संगठनों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *