– पंपलेट वितरित कर नियमों के प्रति किया जागरूक
बाइक चालक को पंपलेट देकर जागरूक करते यातायात प्रभारी।
फतेहपुर। एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व सीओ यातायात के पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए यातायात प्रभारी लाल जी सविता एवं यातायात पुलिस ने बिना फिटनेस और बिना नम्बर प्लेट लगे वाहनों के साथ-साथ नाबालिकों द्वारा ई-रिक्शा चलाये जाने, हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनो को हटाया। इसके साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट धारण न करने, चार पहिया चालक द्वारा सीटबेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहनों का चालान किया गया। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और प्रचार प्रसार सामग्री वितरित की। यातायात प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इसलिए वाहन चालक यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। उन्होने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
