फतेहपुर। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण विकासखंड ऐरायां में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के एस आर जी जयचंद पांडेय ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने बताया कि विकासखंड के 142 विद्यालयों के समस्त प्रधानाध्यापकों/ सचिवों व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों का जनपहल मॉड्यूल पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी उपस्थित अध्यक्षों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और विद्यालय के विकास में सभी लोगों से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें बाल अधिकार, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना और कार्यकाल, विद्यालय विकास योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, और बाल श्रम रोकथाम शामिल हैं। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति की क्षमता संवर्धन पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय कुमार त्रिपाठी, हरी भूषण सिंह, अजय सिंह, सौरभ सचान, विवेक कुमार मिश्रा, कृष्णवीर सिंह, रामप्रसाद पाल, कैसर परवीन, कीर्ति त्रिपाठी, मीरा देवी, रागिनी ,सुनैना, आरती सिंह, मीना सिंह गौतम,ममता देवी, वंदना श्रीवास्तव, संध्या शुक्ला, माया देवी,रूपाली गुप्ता ,सपना देवी, दिलीप सिंह, वीरभान, नंदलाल, अरविंद सिंह, योगेंद्र कुमार ,विपिन गुप्ता रामदेव सिंह ,राजेश सिंह, विनोद कुमार, रवि तिवारी ,ज्ञानेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
