Breaking News

तबादला एक्सप्रेस फिर हुई रवाना: IPS अफसरों की कुर्सी बदली, 7 जिलों के कप्तान बदले

 

लखनऊ. मंगलवार को 33 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद योगी सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी है. 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं. आईपीएस सुधा सिंह को डीआईजी रेलवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरतलब है कि एक हफ्ते में 58 अफसरों के ट्रांसफर हो चुके हैं. प्रबल प्रताप सिंह एसपी महोबा, बीबीजीटीएस मूर्ति एसएसपी झांसी, अरविंद मिश्रा एसपी कानपुर देहात, अंकुर अग्रवाल सीतापुर, पलाश बंसल एसपी बांदा, अभिषेक यादव एसपी पीलीभीत और आरती सिंह को एसपी फतेहगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसके अलावा पूजा यादव को सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, चक्रेश मिश्र को एसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ, अमित कुमार द्वितीय को सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, आलोक प्रियदर्शी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था गाजियाबाद कमिश्नरेट, प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज, अविनाश पांडे को सेनानायक पहली वाहिनी एसएसएफ लखनऊ और रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे, लखनऊ बनाया गया है.

 

अधिकारी का नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती 
सुधा सिंह एसएसपी झांसीDIG रेलवे, लखनऊ
प्रबल प्रताप सिंह पुलिस उपयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊपुलिस अधीक्षक महोबा
पूजा यादव सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबादसेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़
बीबीजीटीएस मूर्तिपुलिस अधीक्षक कानपुर देहातएसएसपी झांसी
अरविन्द मिश्रापुलिस अधीक्षक, यूपी पावर कॉर्पोरेशन, लखनऊपुलिस अधीक्षक कानपुर देहात
चक्रेश मिश्रापुलिस अधीक्षक सीतापुरएसपी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ
अमित कुमार-2सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़सेनानायक 45 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद
अंकुर अग्रवालपुलिस अधीक्षक बांदापुलिस अधीक्षक सीतापुर
पलाश बंसलपुलिस अशिक्षक महोबापुलिस अधीक्षक बांदा
अलोक प्रियदर्शीपुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था गाजियाबाद कमिश्नरेट
अभिषेक यादवपुलिस अधीक्षक, रेलवे,  प्रयागराजपुलिस अधीक्षक पीलीभीत
प्रशांत वर्मापुलिस अधीक्षक, रेलवे, लखनऊपुलिस अधीक्षक, रेलवे,  प्रयागराज
अविनाश पांडेपुलिस अधीक्षक, पीलीभीतसेनानायक पहली वाहिनी एसएसएफ लखनऊ
आरती सिंहपुलिस उपयुक्त कमिश्नरेट, कानपुरपुलिस अधीक्षक फतेहगढ़
रोहित मिश्रापुलिस अधीक्षक, DGP मुख्यालय लखनऊपुलिस अधीक्षक, रेलवे, लखनऊ

 

 

 

 

About NW-Editor

Check Also

आयतुल्लाह हकीम इलाही का तंज़ीमुल मकातिब में ऐतिहासिक दौरा

अंजुम शाहकार लखनऊ की सरज़मीन पर रहबर-ए-मोअज्जम आयतुल्लाह अली खामेनेई के,भारत में नवनियुक्त नुमाइंदे आयतुल्लाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *