-11 वाहनों किया चालान 4 वाहनों को कोतवाली नरैनी में किया निरुद्ध
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा0 ,पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज,ए आरटीओ प्रशासन शंकर जी सिंह,सीओ यातायात श्री के. के. त्रिपाठी, पीटीओ रामसुमेर यादव,यातायात प्रभारी संजय मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के तहत बांदा की तहसील नरैनी में परिवहन विभाग,यातायात,पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से डग्गामार वाहनों, बसों,दोपहिया वाहनों पर हेलमेट ना लगाना, ट्रिपल सवारी, मोबाइल ईयर फोन पर बात करना,चार पहिया वाहनों पर शीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, चार पहिया वाहनों पर काली फिल्म का चढ़ा होना आदि सभी यातायात सुरक्षा के साधनों, मानकों का प्रयोग न किए जाने के तहत सघन अभियान चलाकर पीटीओ राम सुमेर यादव ने 11बड़े वाहनों का चालान कर 4 वाहनों को कोतवाली नरैनी में निरूद्ध किया बता दे की जिलाधिकारी महोदया श्री मति जे०रीभाoके द्वारा विगत दिनों जनपद बांदा में यातायात सुरक्षा को लेकर सभी विभागों के के साथ एक आवश्यक बैठक आहुत की गई थी जिसमें सभी विभागों को बताया गया था बांदा जनपद पर कोई भी वहां अनाधिकृत रूप से संचालित नहीं होने चाहिए इसी अनुपालन में प्रतिदिन प्रशासन द्वारा अलग-अलग स्थानों पर यह अभियान चलाया जा रहा है और निरंतर चलाया जाता रहेगा परिवहन,यातायात, पुलिस विभाग आप सभी वाहन चालकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करें बिना उचित दस्तावेज,फिटनेस,बीमा, रजिस्ट्रेशन ,के वाहनों का संचालन कदापि ना करे।जागरूक हो और लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।