फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पिछली बैठक मे दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एनएचआई रायबरेली को निर्देशित किया कि फतेहपुर से यमुना नदी तक आबादी वाले स्थानों (शाह, बहुआ आदि) पर आवश्यकता अनुसार सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत साइनेज, टेबल टॉप, रोड मार्किंग, ब्रेकर आदि लगाए/बनाए जाय ताकि दुर्घटनाएं न हो सके। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप से 01 किमी पहले साइन बोर्ड (पेट्रोल पंप) लगवाने के लिए शेष रह गए है को जल्द से जल्द लगवाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उलंघन बार-बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालको को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय। यातायात नियमों, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के बारे में जागरूक करे। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने दृअपने तहसील अंतर्गत अभियान चलाकर नाबालिक ई-रिक्शा चालक/बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालकों पर एआरटीओ से समन्वय बनाते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाय और रिपोर्ट से अवगत कराए। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सीडी-2, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, उप जिलाधिकारी बिन्दकी, खागा, एन0एचआई0 रायबरेली, कानपुर के पदाधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर समिति के सदस्य अशोक तपस्वी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
