Breaking News

ट्रॉमा सेंटर बना अंधेरे का मैदान: मोबाइल टॉर्च में चला इलाज, हैरान कर देगा हाल

 

बिजली गुल होने से मेडिकल कॉलेज के सरकारी ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित रहीं। मंगलवार रात 12:30 बजे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में बिजली का फॉल्ट हो गया। जेनरेटर भी नहीं चल सका। जिससे पूरी बिल्डिंग में अंधेरा छा गया। करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट की मदद से मरीजों का इलाज किया।

मोबाइल फोन की रोशनी में ही मरीजों को इंजेक्शन और ड्रिप लगाए गए। कुछ मरीजों की हालत गंभीर थी। एक मरीज के सिर से खून बह रहा था, लेकिन अस्पताल की व्यवस्थाएं पूरी तरह से अंधेरे में थीं। अंधेरे में तीमारदार भी मोबाइल की टार्च जलाकर बैठ गए। गंभीर स्थिति में अस्पताल आए मरीजों की पंखे बंद होने से गर्मी में हालत और बिगड़ गई। बैकअप के तौर पर कोई इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहा था।

सीएमएस डॉ. नवीन जैन ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में बड़ा फॉल्ट हो गया था, जिसके कारण स्वचलित जनरेटर भी काम नहीं कर पाया। हालांकि, हमारी मेडिकल टीम ने पूरी मुस्तैदी से इस कठिन परिस्थिति का सामना किया और मोबाइल की रोशनी में भी मरीजों का इलाज किया। बिजली मिस्त्री रात को ही काम में जुट गए और समस्या का समाधान किया।

About NW-Editor

Check Also

आगरा: बुजुर्ग को कार में बंद कर हाथ-पैर बांध कर, ताजमहल घूमने निकला परिवार, हालत हुई गंभीर

आगरा: महाराष्ट्र से आगरा में ताजमहल घूमने आए एक पर्यटक परिवार ने अमानवीयता की हदें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *