“तीन ट्रॉली बैग के साथ अकेला सफर: GRP की जांच ने खोल दी चौंकाने वाली कहानी, जानें ऐसा क्या था”

 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो तीन ट्रॉली बैग में भरकर शराब बिहार ले जा रहा था। पकड़े गए युवक की पहचान चेतन पुत्र रामप्रसाद परमार निवासी जयसिंह नगर, देवास के रूप में हुई है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के निर्देशन में टीम को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने रेलवे आरक्षण कार्यालय के पास निगरानी शुरू की और संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान चेतन के पास से तीन ट्रॉली बैग बरामद हुए, जिनमें कुल 71 शराब की बोतलें मिलीं। इनमें 24 बोतल रॉयल स्टैग, 12 बोतल मैजिक मोमेंट, 24 बोतल रॉयल स्टैग बैरल और 11 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शामिल हैं।

पूछताछ में चेतन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि बिहार चुनाव के दौरान वहां शराब की भारी मांग रहती है, इसलिए वह यह शराब वहां पहुंचाने जा रहा था। उसे इंदौर से बिहार तक शराब पहुंचाने के बदले में 10 हजार रुपए मिलने थे। शराब उसे छोटी ग्वालटोली क्षेत्र की एक शराब दुकान से एक ठेकेदार ने उपलब्ध कराई थी।

क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी ने शराब को ट्रॉली बैग में इस तरह पैक किया था कि वह एक सामान्य पार्सल जैसा लगे और चेकिंग में पकड़ न जाए । लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर छोटी ग्वालटोली थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अब शराब सप्लाई के पीछे जुड़े पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

About SaniyaFTP

Check Also

बिहार में हैवानियत की हद: सिगरेट ना देने पर दुकानदार को मारी सीने में दो गोली, मौके पर मौत

  बिहार के सुपौल में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. सदर थाना क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *