Breaking News

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:घायलों का इलाज़ जारी

पटना में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन मजदूर घायल हो गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज पटना AIIMS में चल रहा है। तीनों मजदूर एक ही बाइक पर सवार थे। घटना, जिले के बिक्रम थानाक्षेत्र के शहीद चौक की है। घायलों की पहचान पवन कुमार, गजेंद्र पासवान और सुजीत कुमार के रूप में हुई है। तीनों विक्रम थानाक्षेत्र के सरवाभसारा गांव के रहने वाले हैं।  रविवार रात 11 बजकर 13 मिनट पर लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक बिहटा कनपा रोड की ओर से आ रही है। बाइक पर तीन मजदूर सवार हैं। बिना रफ्तार कम किए हुए वो शहीद चौक को क्रॉस कर रहे हैं। इसी बीच बिहटा की ओर से आ रही एक लोडेड ट्रक से बाइक की टक्कर हुई। तीनों सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गए। तीनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुटे। पुलिस को सूचना दी गई। 15 मिनट के अंदर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

 पुलिस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई:  वहां से दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना AIIMS रेफर कर दिया गया। एक घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों युवक बिहटा के अम्हारा गांव में मजदूरी कर देर रात एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे।

क्या बोलें डॉक्टर: लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। एक खतरे से बाहर है। इस मामले में बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शहीद चौक के पास देर रात सड़क हादसा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची। सबसे पहले घायलों काे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रम लाया गया। फिलहाल  पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

पटना एम्स हॉस्टल में सनसनी: MD प्रथम वर्ष के छात्र का संदिग्ध हालात में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

पटना: पटना एम्स के हॉस्टल में मेडिकल के एक छात्र का संदिग्ध परिस्थितियों में शव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *