Breaking News

“ट्रंप की 20-पॉइंट गाजा डील पर हमास का पलटवार: बोले- पहले समीक्षा, फिर जवाब”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए 20 प्वाइंट का प्लान सामने रखा है. राष्ट्रपति ट्रंप और इजराइल के पीएम नेतन्याहू की मुलाकात हुई. इस योजना पर नेतन्याहू की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स आया है. वहीं, अब सभी की निगाह हमास पर टिकी हुई है. जहां इजराइल इस डील के लिए तैयार हो गया है. वहीं, अब हमास का क्या रुख है. हमास क्या इस डील को लेकर आगे बढ़ेगा. वो गाजा डील के लिए सामने रखी गई सारी शर्तों को मानेगा अब इस पर डील टिकी हुई है.

अमेरिका की तरफ से पेश की गई इस डील पर मुस्लिम देशों का भी रिएक्शन सामने आया है. मुस्लिम देशों ने इस प्लान का स्वागत किया है. इस डील का सऊदी अरब, जॉर्डन, यूएई, कतर, इंडोनेशिया, तुर्की, पाकिस्तान और मिस्र के नेताओं ने स्वागत किया.

हमास का रिएक्शन आया सामने

कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के खुफिया प्रमुख ने हमास के वार्ताकारों (negotiators) से मुलाकात की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20 प्वाइंट गाजा डील के बारे में जानकारी दी. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, हमास के वार्ताकारों ने कहा कि वो इस डील को लेकर अभी इसको रिव्यू करेंगे और फिर अपना जवाब देंगे.

दोनों नेताओं का कहना है कि अगर हमास इस डील को स्वीकार कर लेता है तो सभी बंधकों को 72 घंटे के भीतर रिहा करने का प्रावधान है. लेकिन, अगर हमास ऐसा नहीं करता है तो इजराइल उस पर हमला करेगा और इसमें उसका साथ अमेरिका देगा.

डील की शर्तें?

राष्ट्रपति ट्रंप के इस 20 प्वाइंट की डील में हमास के लिए भी कई शर्तें शामिल की गई हैं. प्लान में कहा गया है कि हमास के लड़ाकों को पूरी तरह से हथियार छोड़ने होंगे. हमास की सुरंगों और हथियार निर्माण सुविधाओं को नष्ट कर दिया जाएगा.

साथ ही योजना में यह बात भी साफ कर दी गई है कि हमास को भविष्य की सरकार में किसी भी तरह की कोई भूमिका नहीं दी जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि जो हमास के लड़ाके शांति के साथ रहने के लिए सहमत होंगे और माफी मांगेंगे, उन्हें माफी दी जाएगी. इजराइल की वापसी के बाद, सीमाओं को खोल दिया जाएगा ताकि मानवीय सहायता और निवेश प्रवेश कर सके.

इस डील में हमास को 20 जीवित बंधकों और दो दर्जन मृत बंधकों की लाशों को 72 घंटे के अंदर रिहा करने और सैकड़ों गाजावासियों की रिहाई के आदान-प्रदान की व्यवस्था की गई है.

नेतन्याहू ने हमास को लेकर क्या कहा

एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने योजना का सशर्त समर्थन किया. नेतन्याहू ने कहा, मैं आपकी गाजा युद्ध समाप्ति योजना का समर्थन करता हूं, जो हमारे युद्ध लक्ष्यों को पूरा करती है. यह सभी बंधकों को वापस लाएगी, हमास की सैन्य क्षमताओं को नष्ट करेगी, इसके राजनीतिक शासन को समाप्त करेगी और सुनिश्चित करेगी कि गाजा फिर से इजराइल के लिए खतरा न बने.

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर हमास योजना का पालन नहीं करता तो इजराइल स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा, अगर हमास आपकी योजना को अस्वीकार करता है, या इसे स्वीकार करके फिर उसके खिलाफ हर संभव प्रयास करता है, तो इजराइल खुद यह काम पूरा करेगा. इसे आसान या कठिन तरीके से किया जा सकता है.

नेतन्याहू ने यह भी संकेत दिया कि भले ही हमास व्हाइट हाउस प्रस्ताव को स्वीकार कर ले, इजराइल गाजा से अपनी सेना सिर्फ आंशिक रूप से ही हटा पाएगा और सुरक्षा घेरे में बल बनाए रखेगा.

About SaniyaFTP

Check Also

“डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम: चीन पर 100% टैरिफ, दिया कड़े संदेश”

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर टैरिफ बम फोड़ दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *