बांदा। संत तुलसीदास की पावन जयंती के अवसर पर शहर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में तुलसी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, सह प्रबंधक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता, एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर श्री संतोष कुमार मसुराहा, डॉ. जगदीश नारायण चंसौरिया, डायरेक्टर जगनायक यादव, श्रीमती दीपिका गुप्ता, श्री अमित गुप्ता, श्रीमती सौदामिनी गुप्ता, उप प्रधानाचार्य रिंकू सिंह व कु. वैष्णवी गुप्ता द्वारा संत तुलसीदास व माँ सरस्वती की मूर्तियों पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि के साथ हुआ। सरस्वती वेदना के साथ छात्र /छात्राओ द्वारा मनोहारी कार्यक्रम व लघु नाटिका किये गये। तुलसीदास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर कार्यक्रम में उपस्थित श्री संत कुमार मसुराहा, डॉ चंसौरिया आदि ने सारगर्मित विचार व्यक्त किये। शिक्षक सुशिल कुनार सिंह, श्रीमती रेखा सिंह और रमेश सिंह ने गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान दैनिक जागरण द्वारा आयोजित ऑनलाइन मानस क्विज में भाग लेने वाले शिक्षक / शिक्षिकाओ को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में डायरेक्टर जगनायक यादव व सुशील सिंह 88% और नीरज पाण्डेय 82% के प्रयास सराहनीय रहा। उप प्रधानाचार्य डॉ रिंकू सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम का संचालन मृदुला सिंह व सरोज गुप्ता के मार्गदर्शक में छात्रा पूजा यादव और छात्र आयुष्मान ने किया ।