Breaking News

हथगाम तिहरे हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो आरोपी घायल, हथियार-वाहन बरामद

 

 ✍️ मलय पाण्डेय ✍️
📱9305665302
                              खबरों पर लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करें

फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में किसान नेता समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर फरार दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है । उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार की सुबह वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान पक्ष के बीच विवाद हुआ था। जिसमें मौजूदा प्रधान पुत्र पप्पू सिंह समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने पूर्व प्रधान सुरेश सिंह, सज्जन सिंह, पीयूष सिंह, भूपेंद्र, विवेक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था वहीं दो लोग फरार थे। मंगलवार की देर रात इंटेलिजेंस विंग प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, खागा कोतवाल हेमंत मिश्रा, औंग थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह और उनकी टीम बरकत पुर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी प्रेम नगर से स्कॉर्पियो आती हुई दिखाई दी। पुलिस के रोकने पर स्कॉर्पियो सवार गाड़ी को मोड़कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को घिरा हुआ देख कर स्कॉर्पियो सवारों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दो लोग घायल हो गए। आरोपियों की पहचान पीयूष सिंह और सज्जन सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों अखरी थाना हथगांव के निवासी हैं। पीयूष सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जबकि सज्जन सिंह के खिलाफ एक मामला दर्ज है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के पास से दो तमंचा ,कारतूस, नकदी और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई है।

About NW-Editor

Check Also

बिजली निजीकरण को लेकर भाकपा ने किया हल्ला बोल, दिया ज्ञापन

– औने-पौने दामों में पूंजीपतियों के हाथों निगम को देना चाह रही योगी सरकार – …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *