बिजनौर के नूरपुर में दो लड़कियों के साथ उनके जानने वाले एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. एक लड़की हाल ही में बीमार हुई थी, जिससे मिलने के लिए उसकी दोस्त धामपुर से नूरपुर आई थी. जब वह अपनी दोस्त से मिलने के बाद वापस जाने लगी तो लड़की अपनी दोस्त को छोड़ने के लिए आई. तभी चौराहे पर लड़कियों को एक लड़के ने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दी और बेहोशी की हालत में अपने साथ ले गया. दरअसल, नूरपुर के एक गांव की रहने वाली एक 17 साल की लड़की बीमार हो गई थी. जब वह ठीक हो गई तो उसकी धामपुर की दोस्त उससे मिलने के लिए नूरपुर आई. मुलाकात के बाद 8 बजे दोनों सहेलियां नूरपुर-धामपुर तिराहे पर थ्रीव्हिलहर के इंतजार में खड़ी थीं. तभी नूरपुर वाली लड़की की पहचान का एक युवक जिसका नाम फरमान था. वह मिला और दोनों के लिए कोल्डड्रिंक ले आया.
इसके बाद उसने दोनों को कोल्डड्रिंक पिला दी और वहीं खड़ा बातें करता रहा. कोल्डड्रिंक पीने के बाद थोड़ी ही देर में दोनों लड़कियों को चक्कर आने लगे. फरमान ने लड़कियों से अपनी बाइक से उनके घर पर छोड़ने की बात कही और अपने साथ ले गया. लेकिन फरमान दोनों सहेलियों को उनके घर छोड़ने की बजाय शहीद नगर के एक मैदान में ले गया, जहां उसने अपने तीन और दोस्तों को भी बुला दिया. फरमान और उसके एक दोस्त गुलफाम ने दोनों लड़कियों के साथ गैंगरेप किया. इसके बाद फरमान, गुलफाम और उनके बाकी दो दोस्त दोनों लड़कियों को लेकर नूरपूर से मुरादाबाद रोड पर स्थित एक होटल में ले गए. होटल के कमरे में भी चारों ने दोनों सहेलियों के साथ दुष्कर्म किया और देर रात दोनों को बेहोशी की हालत होटल में ही छोड़कर भाग गए. सुबह जब दोनों लड़कियों को होश आया तो उन्होंने अपने घर पर फोन करके आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर उनके घर वालों के होश उड़ गए. लड़कियों की जानकारी मिलने के बाद वह होटल पहुंच गए. उनके परिजन उन्हें नूरपुर थाने लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने फरमान और उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. शिकायती पत्र, दोनों सहेलियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नूरपुर थाना पुलिस ने गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस केस दर्ज करने के बाद तुरंत कार्रवाई में जुट गई और फरमान को गिरफ्तार भी कर लिया. अब पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुट गई है. उन्हें भी जल्द ही पकड़ने की बात कही जा रही है. पुलिस ने लड़कियों का बयान दर्ज कर लिया है.