फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर पर सवार एक पल्लेदार की मौके पर मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक व एक पल्लेदार घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के पखरौली गाँव निवासी शिव लाल का 28 वर्षीय पुत्र राम बाबू जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। वह गाजीपुर कस्बे से ट्रैक्टर पर सरिया लादकर जा रहा था। तभी कस्बे के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें पल्लेदार राम बाबू की दबकर मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक व एक और साथी पल्लेदार घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब हादसे की खबर जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई श्याम बाबू ने घटना के बारे में जानकारी दिया।

Farmer driving tractor with plough illustration. Man plowing field, using heavy agricultural machinery round isolated clipart. Farmland worker flat character. Horticulture cultivation technology