रक्षाबंधन पर यमुना में कजेलिया बहाने गई दो सगी बहनें डूबी

– एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी
– यमुना में डूबी बहनों की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम।
फतेहपुर। रक्षाबंधन के पर्व के खुशियों से बीच दुखद खबर सामने आई। यमुना नदी में नहाते समय दो सगी बहनें डूब गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ टीम डूबे बहनों की तलाश में जुटी है। यह हादसा ललौली क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत ओती में हुआ। बताया जा रहा है कि ग्राम नया डेरा मुस्तौर की दो सगी बहनें अंजली निषाद 24 वर्ष और सोनी 17 वर्ष कजलिया बहाने यमुना नदी गई थीं। नहाते समय सोनी गहरे पानी में डूबने लगी। जैसे ही उस पर नजर पड़ी तो बड़ी बहन अंजली उसे बचाने में जुट गई, लेकिन दोनों डूब गए। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में ललौली थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने पुलिस, स्थानीय गोताखोर और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ टीम बहनों की तलाश में जुटी हुई है। गंगा में डूबने वाली बहनों के परिवार के लोग मौके पर मौजूद है. आंखों से आंसू बहाते हुए गंगा की तरफ से आस से निहार रहे है कि शायद दोनों बहनों का सही-सलामत मिल जाए। ग्रामीणों ने बताया कि नहाने से पहले सगी बहनों ने अपने भाई टिंकू के साथ मोबाइल फोन में हाथों में कजलिया लेकर सेल्फी भी ली थी। इसके बाद नहाने गई और यह हादसा हो गया। इस हादसे से रक्षाबंधन की पर्व की खुशियां गम में तब्दील हो गई।

About NW-Editor

Check Also

साइबर पुलिस टीम को एप के जरिए दिया प्रशिक्षण

–  पुलिस टीम को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक। फतेहपुर। बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *