प्रेमनगर, फतेहपुर। बुधवार को ऐरायाँ विकास खंड के इजुरा खुर्द ग्राम पंचायत में पंचायती उप चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ। बताते चलें कि विकास खंड की ग्राम सभा इजुरा खुर्द में सुरक्षित महिला सीट होने के कारण ग्राम सभा की प्रियंका कैंथल पत्नी मनोज कुमार व कलावती पत्नी विनोद कुमार दो महिला प्रत्यासियों ने उप चुनाव में दावेदारी कर अपनी किस्मत आजमाई, बता दें जिनकी किस्मत वोटिंग बूथ के डब्बो में बंद हो गई, अब वोट के बाद ग्रामीणों में तीनों का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि 21 फ़रवरी को खागा स्थिति विकास खंड ऐरायाँ में गिनती होगी। कुछ इस प्रकार रहा चुनाव इजुरा खुर्द में दो बूथ बनाये गए बूथ संख्या 43 में कुल वोटरों की संख्या 798 में दोपहर एक बजे तक 247 पुरुष मतदाता व 217 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। बूथ संख्या 44 में भी 230 पुरुष व 220 महिला मतदाताओं ने कुल 867 में 450 वोट पड़े। कुल 6 एजेंटो की निगरानी में मतदाताओं ने डाले वोट तो वहीं एजेंटो ने बताया कि सुबह से गायब रहे बीएलो अभिलाष रामदुलारी पत्नी देशराज 98 वर्षीय शिवचरण का पूरवा ने डाला वोट तो वहीं रामप्यारी पत्नी राजाराम 90 वर्षीय गड़रियन का पुरवा को नज़र से कमजोर वृद्धा को बेटे ने पकड़ कर वोट डलवाया।
