प्रेमनगर, फतेहपुर। बुधवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक मोटरसाईकिल में दो लोग पेट्रोल डालने के बाद पैसों को ऑनलाइन डालने में लेकर कुछ विवाद हो गया था। जिसमें सेल्समैंन सागर यादव ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों सुबह तेल डलवाने के बाद स्कैइनर बताने के समय मेरे द्वारा बाइक चालक को हल्का सा धक्का लगने के बाद बाइक चालक ने माँ बहन की भद्दी – भद्दी गालियां देने लगा, जिसके बाद विवाद बढ़ता गया, और मारपीट की नौबत बन गई। पीड़ितों के द्वारा दिए गए तहरीर के मुताबिक बाइक वालों के घटना के कुछ देर बाद पेट्रोल पम्प पर एक काली रंग की महाराष्ट्र के नंबर की स्कार्पियो में आठ से नौ लोग आते गाड़ी से उतने के बाद उपरोक्त सेल्समैन को मारने पीटने लगते हैं, तभी बाइक वाले दोबारा आ जाते हैं। मारपीट की घटना मैंनेजर राजेश कुमार ने अपने फोन में कैद करते है तभी सभी दबँग आकर मैंनेजर से जबरन फिंगर लॉक खुलवाकर घटना की वीडियो को डिलीट कराते ही फोन को पटक कर तोड़ देते हैं।वहीं दिए गए तहरीर के आधार पर बताया गया कि सेल्समैन के बिक्री किया हुआ तेल से पैसे भी लेकर चले गए। इतना ही नहीं सभी दबँग लोग केबिन में बैठे उप मैंनेजर लवलेश कुमार को जाकर मारपीट करते हुए घसीटते हुए बाहर लाकर जमकर धुनाई करते हुए सभी वीडियो पम्प में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी वीडियो इंटरनेट में प्रसारित हो रहा। पेट्रोल पम्प कर्मियों के द्वारा घटना की जानकारी डायल 112 में दी गई और स्थानीय पुलिस को भी सूचना मिलने पर मौके पर थाना अध्यक्ष मय फ़ोर्स सहित घटना स्थल पहुंचकर सीसी टीवी देखा और गाड़ी की तलाश में लग गए। घटना को अंजाम देकर फरार हुए दबँगो की तलाश पुलिस ने शुरू करते ही एक घंटे में स्कार्पियो को रामपुर बसई गाँव से खोज निकाली, जिसमें सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि स्कार्पियो का स्वामी सरवर अली है जो कि महाराष्ट्र राज्य में रहता है। अपनी शादी में आया हुआ था,आज उसका तेल,मैन शादी की रसम होना था। जिसके साथ मौजूद तीन से चार अन्य लोगों को लेकर आई है, सीसी टीवी के आधार पर मिलान व पूंछतांछ कर रही थी। इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया अभी आब्दी फीलिंग पर मारपीट का प्रकरण की जानकारी मिली है। संदिग्धों से पूँछतांछ की जा रही है।
