Breaking News

दो जिलों की सीमा पर स्टंटबाजी करते जसवंतनगर के दो युवक गिरफ्तार

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

जसवंतनगर/इटावा। इटावा-आगरा जिले के बॉर्डर वाली सड़क पर चित्रहाट थाना पुलिस ने बुधवार देर शाम जसवंतनगर के दो युवकों को स्टंटबाजी करते हुए दबोच लिया। मामला यमुना नदी के कचौराघाट पुल का है, जो आगरा और इटावा जिले की सीमा पर स्थित है। आरोपियों को बलरई थाना क्षेत्र से पकड़कर पुलिस थाने लाया गया।जानकारी के अनुसार नगला इच्छा गांव निवासी दीपक और केस्त गांव निवासी सत्येंद्र पाल कार से स्टंटबाजी कर रहे थे। गाड़ी के दरवाजे खोलकर करतब दिखाते हुए वे कचौराघाट मार्ग पर छात्र-छात्राओं और राहगीरों के बीच से निकलते गए। अचानक हुई इस हरकत से आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। इसी दौरान गश्त कर रही चित्रहाट थाना पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवक कार लेकर भाग निकले। पुलिस ने करीब चार किलोमीटर तक उनका पीछा किया और अंततः यमुना नदी पुल के पास उन्हें पकड़ने में सफलता पाई।थानाध्यक्ष चित्रहाट रूद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास वाहन के कोई वैध कागजात नहीं मिले। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि स्टंटबाजी जैसी लापरवाहियां न केवल कानून के खिलाफ हैं बल्कि लोगों की जान के लिए भी खतरा बनती हैं। इस तरह के मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उधर, घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते पुलिस ने युवकों को काबू कर लिया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

About NW-Editor

Check Also

जनपद में सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधियों पर कसेगा शिकंजा :- एसएसपी

    सीपी प्लस ग्लेक्सी ब्रांड आउट लेट का भव्य शुभारंभ   ब्यूरो संजीव शर्मा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *