Breaking News

“मां की मौत का दर्द सह न सका बेटा, किया आत्महत्या; कहा- ‘पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका'”

बरेली:  पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका…अब मैं सुसाइड कर रहा हूं। मेरी डेड बॉडी भी आपको नहीं मिलेगी। इन दर्द भरे शब्दों ने हर किसी को झकझोर दिया। 23 वर्षीय मुनेंद्र मिश्रा का यह वीडियो वायरल होने के बाद फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों ने रोते-बिलखते पुलिस से युवक को जल्द खोज निकालने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास जारी हैं।

मां की मौत के बाद टूटा बेटा, बोला कि अब मुझसे नहीं सहा जाता

वीडियो में मुनेंद्र मिश्रा अपने पिता से माफी मांगते हुए कह रहा है कि मम्मी की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया हूं। मैं पापा का अच्छा बेटा नहीं बन सका। मेरे रिश्तेदारों और दोस्तों ने मेरा साथ नहीं दिया। मेरी मौत के लिए मेरे परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है। भावुक आवाज़ में मुनेंद्र ने यह भी कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड सब कुछ जानती है। इस लाइन ने पूरे परिवार को और बेचैन कर दिया है।

फतेहगंज में रबर फैक्ट्री के पास रहता था परिवार

मुनेंद्र मिश्रा पुत्र रामसेवक मिश्रा का परिवार फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रबर फैक्ट्री के पास रहता है। वह एक्सिस बैंक में क्रेडिट कार्ड एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। 27 अक्टूबर को मुनेंद्र बिना बताए घर से निकला था, इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। परिजन पहले तो खुद तलाश में जुटे, पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

27 अक्टूबर को निकला, फिर नहीं लौटा

मुनेंद्र के बड़े भाई शोभित मिश्रा ने बताया कि वे तीन भाई हैं मुनेंद्र बीच का था और छोटा भाई राहुल 20 साल का है। 27 अक्टूबर को जब वह घर से निकला, तब किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह इतना परेशान है। उसने किसी से कोई बात नहीं की। जब वीडियो सामने आया तो हम सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। भाई के मुताबिक, दो महीने पहले मां की बीमारी से मौत के बाद से मुनेंद्र गहरी निराशा में रहने लगा था।

किसी ने साथ नहीं दिया

वीडियो में मुनेंद्र बार-बार यह कहता दिख रहा है कि किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं मां की मौत के बाद बिल्कुल टूट गया। अब जीने की इच्छा नहीं रही। मेरी डेड बॉडी भी आपको नहीं मिलेगी। उसकी यह बातें सुनने के बाद परिवार और रिश्तेदार सदमे में हैं।

पुलिस ने शुरू की तलाश, मोबाइल स्विच ऑफ

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। मुनेंद्र का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। साइबर टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। हर एंगल से जांच की जा रही है।

About NW-Editor

Check Also

बरेली में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ईको वैन बस से टकराई, पीलीभीत के तीन दोस्तों की मौके पर मौत

  बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *