ओडिशा के तालचेर शहर से एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार सफेद कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को बेरहमी से टक्कर मार दी। इस खौफनाक हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के तालचेर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह दर्दनाक घटना शर्मा चौक से आईटीआई चौक की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से आई एक सफेद कार ने सड़क पर मौजूद लोगों को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार कार की बोनट पर चले गए। कार दोनों को काफी दूर तक घसीटती हुई ले गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि जैसे ही दो युवक स्कूटी पर बैठकर सड़क पार करने की कोशिश करते हैं, तेज रफ्तार कार उन्हें पीछे से उड़ा देती है। सीसीटीवी फुटेज में यह भी नजर आया कि कार इससे पहले भी कई लोगों को टक्कर मार चुकी थी। एक नीली शर्ट पहने युवक भी फुटपाथ के किनारे गिरता दिखाई दिया, जिससे साफ होता है कि कार की रफ्तार और लापरवाही पहले से ही कई लोगों को नुकसान पहुंचा चुकी थी।
हादसे के बाद पुलिस ने कार को मौके पर रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद, पुलिस ने करीब 15 किलोमीटर दूर बघुआ पुल इलाके के पास से उस कार को पकड़ लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। साथ ही, कार को जब्त भी कर लिया गया है। हादसे में घायल हुए 15 लोगों का इलाज तालचेर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें स्कूटी सवार भी शामिल हैं। अस्पताल प्रशासन घायलों की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। तालचेर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। कार चालक से पूछताछ की जा रही है।