Breaking News

भागलपुर में बेकाबू हुआ BPSC टीचर: छात्रों की जमकर पिटाई, मचा हंगामा

 

बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय दोगच्छी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से अस्वस्थ शिक्षक ने स्कूल परिसर में जमकर उत्पात मचाया. शिक्षक ने बच्चों से लेकर अभिभावकों तक पर हमला कर दिया. ये घटना शुक्रवार की है. दरअसल, स्कूल के टीआरई-1 के तहत नियुक्त शिक्षक सवेंद्र कुमार ने अचानक अपना आपा खो दिया और छात्रों को पीटना शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, छात्र शिक्षक को चिढ़ाते थे. इसी से गुस्सा होकर उसने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया.

घटना में एक छात्र की आंख के पास गंभीर चोट आई, जिसकी शिकायत लेकर उसके अभिभावक और जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल स्कूल पहुंचे, लेकिन बात संभलने के बजाय और बिगड़ गई. सवेंद्र कुमार ने उन पर ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. यही नहीं शिक्षक ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य पर भी लाठी से हमला करने की कोशिश की हालात बिगड़ते देख ग्रामीणों ने किसी तरह सवेंद्र को काबू में किया. उसके हाथ-पैर बांधे और स्कूल गेट के बाहर छोड़ दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची और सवेंद्र को हिरासत में लेकर स्कूल से ले गई.

इस मामले में प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि सवेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसकी जानकारी पहले ही शिक्षा विभाग को दी जा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं घटना के बाद स्कूल में डर और तनाव का माहौल है. स्थानीय लोग शिक्षक को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि शिक्षक मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. शिक्षक सवेंद्र कुमार को साल 2023 के नवंबर में कक्षा पांच तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए चुना गया था, लेकिन सवेंद्र को क्लास तीन तक के बच्चों को ही पढ़ाने के लिए बोला जाता था. शिक्षक पर आरोप लगाया गया है कि वो बच्चों के साथ मारपीट करने लगा था. प्रधानाचार्य ने कई बार उसके ट्रांसफर की शिकायत की, लेकिन अधिकारियों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

About NW-Editor

Check Also

भागलपुर में बवाल: छोटे विवाद ने पकड़ा तूल, 6 थानों की पुलिस तैनात

  बिहार- भागलपुर में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जहां एक पक्ष के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *